बुधवार, 14 जून 2017

शहरी आशा सहयोगिनियों के रिक्त पद भी भरेंगे
-सीडीपीओ कार्यालय में लिए जा रहे आवेदन, चयन के लिए 21 को होगी विशेष बैठक
श्रीगंगानगर।14.06.2017. ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही अब शहरी क्षेत्र में भी आशा सहयोगिनियों के रिक्त भरे जाएंगे। इसे लेकर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास और नगर परिषद की ओर से विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि इसी 21 जून को विशेष बैठक आयोजित कर रिक्त पदों को भरा जाए ताकि स्वास्थ्य के साथ ही अन्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। आशा सहयोगिनियों के चयन के लिए बुधवार को नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने 21 जून को बैठक आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक नगर परिषद सभापति की अध्यक्षता में आयोजित होगी। वहीं सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने आशा समन्वयक रायसिंह सहारण को समस्त तैयारियों के लिए निर्देशित किया है।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि पूर्व में 21 जून को आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामीण क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों का चयन प्रस्तावित था, लेकिन तीनों विभागों के समन्वय के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी रिक्त पर भरे जा सकेंगे। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने नगर परिषद आयुक्त व सीडीपीओ से पत्राचार किया था। वहीं नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने तुरंत सकारात्मक निर्णय लेते हुए वांछित रिक्त पद भरने के लिए 21 जून को बैठक आहूत की है, जबकि आईसीडीएस की उप निदेशक ऋषिबाला श्रीमाली ने शहरी क्षेत्र के आवेदन लेने के संबंधित को निर्देशित किया है। बिश्रोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आशा सहयोगिनियों के 88 पद रिक्त हैं, जिन पर नियुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन 17 जून को शाम पांच बजे तक लिए लाएंगे। इसके बाद 19 व 20 जून को प्राप्त आवेदनों की योग्यता के आधार पर छंटनी की जाएगी। इसके बाद चयन कमेटी आशा सहयोगिनी का चयन करेगी। कमेटी नगर परिषद सभापति की अध्यक्षता में बनेगी, जिसमें सीडीपीओ, संबंधित वार्ड पार्षद, संबंधित वार्ड की महिला पर्यवेक्षक, संबंधित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी अधिकारी चिकित्सक शामिल होंगे। रिक्त पदों की सूची स्वास्थ्य विभाग और सीडीपीओ कार्यालय में देखी जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें