गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू
-जिले में नवाचार, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगी आशाएं
श्रीगंगानगर। 12.06.2017- राष्ट्रीय गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का सोमवार को जिला मुख्यालय पर पुरानी आबादी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यूआईटी चैयरमेन संजय महिपाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने नौनिहालों को ओरआरएस पिलाकर एवं जिंक टेबलेट देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं खण्ड मुख्यालयों पर भी विभाग की ओर से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करवाया गया। इसी तरह राज्यस्तर से विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फेें्रसिंग के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए। जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, केंद्र प्रभारी डॉ. दीपिका मोंगा, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, एनयूएचएम प्रभारी नकुल शेखावत, पीएचएन शिवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा जिले भर में एक साथ चलेगा और इस दौरान पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को ओरआरएस व आवश्यकतानुसार बच्चों को जिंक टेबलेट दी जाएगी। आशा सहयोगिनी घर-घर पहुंचेंगी और वे दवा के साथ ही परिजनों को जागरूक करेंगी। वे उन्हें ओआरएस घोल के बारे में जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस कॉर्नर भी स्थापित किए गए हैं ताकि परिजन अपने बच्चों को वहां लाकर भी ओआरएस घोल पिला सके और जरूरत पडऩे पर उन्हें जिंक टेबलेट दे सके। डॉ. बंसल ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए टास्ट फोर्स कमेटी का गठन किया है जो इस दौरान मोनिटरिंग करेगी ताकि अभियान सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने बताया कि आमजन को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ओआरएस घोल पिलाएं ताकि गर्मी के दौरान बच्चे डायरिया आदि बीमारी से बच सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें