भ्रूण लिंग जांच का आरोपी जेल में
-जमानत याचिका खारिज, महिला की तलाश जारी
श्रीगंगानगर। शुक्रवार को पकड़ में आए भ्रूण लिंग जांच के एक मामले में वांछित मुख्य आरोपी रमनदीप बतरा को शनिवार दोपहर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपी लंबे अर्से से फरार चल रहा था, जिसे पीसीपीएनडीटी टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। फरवरी 2017 से फरार चल रहे आरोपी रमनदीप बतरा की ओर से न्यायालय में जमानत याचिका भी पेश की गई लेकिन न्यायालय में उसे खारिज कर दिया। वहीं महिला आरोपी की तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि टीम ने 23 फरवरी 2017 को पुरानी आबादी स्थित रमनदीप बतरा के घर हुए भू्रण लिंग जांच मामले में मौके से तीन दलालों को गिरफ्तार किया था जबकि रमनदीप व उसकी सहयोगी महिला फरार हो गई। लगातार प्रयास के बाद मुख्य आरोपी रमनदीप बतरा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अब जल्द ही महिला आरोपी राज चौहान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोप है कि महिला पेशे से नर्स बताई जा रही है, जबकि वह कथित डॉक्टर बन लिंग जांच करती थी। पूछताछ के दौरान रमनदीप ने भी स्पष्ट किया है कि उक्त महिला ने ही भू्रण लिंग जांच की थी। वहीं पूछताछ में सामने आया कि रमनदीप ने ही दलाल चरणसिंह के जरिए भू्रण लिंग जांच का सौदा तय किया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में हनुमानगढ़ के खनानियां निवासी पवन कुमार जाट (24), पंजाब के आबोहर के मलपपुर निवासी जटसिख चरणसिंह (31) एवं आलमगढ़ के धर्मेन्द्र सिंह (28) को बतौर दलाल गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को सीआई हरिनारायण शर्मा, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व कांस्टेबल शंकर लाल ने आरोपी रमनदीप बतरा पुत्र सतनाम बतरा निवासी वार्ड नंबर 13 को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें