विनोद बिश्रोई होंगे राज्यस्तर पर पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थापित जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई राज्यस्तर पर पुरस्कृत होने जा रहे हैं। उन्हें एनटीसीपी कार्यक्रम में बेहतर प्रचार-प्रसार व योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के ऑडिटोरियम में पांच जून को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि एनटीसीपी कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने सम्मानित होने वालों की सूची जारी की है। निदेशालय में गठित उच्चस्तरीय कमेटी के निर्णय अनुसार श्रीगंगानगर के आईईसी समन्व्यक विनोद बिश्रोई के साथ ही पांच अन्य जिलों के आईईसी समन्वयक इस कार्यक्रम में पुरस्कृत होंगे। उन्होंने बताया कि सीओआईईसी विनोद बिश्रोई उत्कृष्ट कार्य के चलते इससे पहले भी राज्यस्तर पर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ से पुरस्कृत हो चुके हैं और उन्हें जिलास्तर पर भी प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ. बंसल के अनुसार बिश्रोई के सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें पीसीपीएनडीटी डिकॉय टीम में शामिल किया गया है और उनका अब तक पांच सफल डिकॉय में सक्रिय व प्रत्यक्ष योगदान रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें