मंगलवार, 20 जून 2017

दौलतपुरा व संगतपुरा में लगा आउटरीच शिविर
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने के उदï्देश्य के लिए पंचायत स्तर पर शुरु किए गए आउटरीच शिविर जारी हैं। विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से लगाए जा रहे इन शिविरों की  फेहरिस्त में मंगलवार को दौलतपुरा व संगतपुरा में आउटरीच शिविर लगाया गया। इस शिविरों में शुगर, उच्चरक्तचाप आदि की जांच की जा रही है। वहीं कैंसर के संभावित मरीजों को भी तलाशा जा रहा है। शिविर में डीपीओ सोनिया चुग, अर्श बराड़, संदीप, नवदीप सिंह, पूजा तंवर व सुनीता आदि ने सेवाएं दी। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि ये शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। शिविर प्रत्येक माह की पांच व 20 तारीख अलग-अलग ग्राम पंचायतों को लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को दोनों शिविरों में 117 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें नौ शुगर व नौ उच्चरक्तचाप के  नए मरीज मिले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें