मंगलवार, 20 जून 2017

योगा दिवस पर लगेगा स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर
श्रीगंगानगर। विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर नेहरु पार्क में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान एनसीडी अनुभाग की ओर से आमजन की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिसमें शुगर, उच्चरक्तचाप आदि जांच होगी। वहीं आईईसी अनुभाग की ओर से आमजन को जागरूक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि नेहरू पार्क में विभाग की ओर से अनुभाग के अर्श बराड़, नवदीप सिंह, पूजा तंवर व सुनीता सेवाएं देंगे। यहां जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें