गुरुवार, 6 जुलाई 2017

जिले के लिए अच्छी खबर, नौ आदर्श पीएचसी का 11 जुलाई से शुभारंभ
-पहले भी चल रही हैं नौ आदर्श पीएचसी, मिलेंगी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य महकमे से जिले के लिए अच्छी खबर है। जिले के नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श पीएचसी के रूप में संचालित किए जाएंगे, जिनका शुभारंभ विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुभारंभ को लेकर विभाग की ओर से समस्त तैयारियां कर ली गई हैं और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि जिले की ख्यालीवाला, गुलाबेवाला, मांझूवास, गंगूवाला, बीरमाणा, कमरानियां, सुखचैनपुरा, रोजड़ी व डूंगरसिंहपुरा को आदर्श पीएचसी के तौर पर स्थापित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि इन पीएचसी पर आवश्यक उपकरण क्रियाशील किए गए हैं। निर्धारित स्वास्थ्य जांचें नि:शुल्क होंगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। डिलीवरी प्वांइट के रूप में स्थापित कर यहां प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच के साथ ही प्रसव सुविधा मिलेंगी। वहीं प्रशिक्षित स्टाफ व चिकित्सक नियमित सेवाएं देंगे और पीएचसी पर जागरूकता संबंधी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। यहां एलौपेथी के साथ ही आयुर्वेद उपचार व दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले में इससे पहले भी नौ आदर्श पीएचसी संचालित की जा रही हैं। जिसमें रायसिंहनगर खण्ड की डाबला, सादुलशहर खण्ड की लालगढ़, श्रीकरणपुर की खरलां, श्रीगंगानगर खण्ड की हिंदुमलकोट, पदमपुर की घमूड़वाली, अनूपगढ़ की रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर की जैतसर, सूरतगढ़ खण्ड की सोमासर व घड़साना खण्ड की 365 आरडी पीएचसी शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें