शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

शहरी क्षेत्र में हर शुक्रवार को लग रहे स्वास्थ्य शिविर
-स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कर रहे हैं जागरूक, शुगर व रक्तचाप जांच भी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से न केवल आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। शुक्रवार को भी मॉडल टाउन स्थित लॉर्ड कृष्णा पार्क में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आमजन को लाभान्वित किया गया है। यहां शुगर व उच्चरक्तचाप जांचें भी नि:शुल्क की गई। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभाग की ओर से हर शुक्रवार को शहरी स्वास्थ्य मिशन और एनसीडी अनुभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों का मुख्य उदï्देश्य झुग्गी-झोंपड़ी, मजदूरों व पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं देना, यहां के वाशिंदों को जागरूक करना और आमजन की स्वास्थ्य जांच करना है। खासकर, जो लोग समय अभाव या जागरूक नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं नहीं ले पाते उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देना और उनकी स्वास्थ्य जांच करना शिविरों का उदï्देश्य है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लगे शिविर में डॉ. विकास धींगड़ा, नवदीप, सुनीता चौधरी, पूजा, गगनदीप व मनोज कुमार ने सेवाएं दी। इस दौरान एनसीडी अनुभाग की ओर से 72 लोगों की शुगर व उच्चरक्तचाप की जांच की गई, जिनमें शुगर के सात एवं उच्चरक्तचाप के दो नए रोगी सामने आए। एनयूएचएम की ओर से नकुल शेखावत एवं एनसीडी अनुभाग की ओर से अर्श बराड़ शिविरों की मोनिटरिंग कर रहे हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें