शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

डिकॉय कार्रवाई में फरार आरोपी गिरफ्त में
-जमानत याचिका लगाई, कोर्ट ने की खारिज
श्रीगंंंगानगर। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में भू्रण लिंग जांच को लेकर हुई डिकॉय कार्रवाई के फरार आरोपी को पीसीपीएनडीटी टीम ने पकड़ लिया है। आरोपी अमृतपाल की ओर से लगाई गई जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। यह कार्रवाई जयपुर-श्रीगंगानगर टीम ने विगत 18 जून को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में की थी। मौके पर ही दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भिजवाया था, जबकि अमृतपाल फरार हो गया था। टीम प्रभारी सीआई अरूण चौधरी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर आरोपी अमृतपाल को बस स्टेण्ड से पकड़ लिया गया। वह बॉम्बे हॉस्पीटल में भामाशाह मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता था। 
पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में भू्रण लिंग जांच की सूचना मिलने पर टीम ने जून में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। कार्रवाई के दौरान बोम्बे हॉस्पीटल की लैब से दलाल सतनाम सिंह पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख निवासी सुरेशिया और दलाल आरएमपी डॉक्टर सुरजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी अमरपुरा थेड़ी को भांभू हॉस्पीटल से पकड़ा था। जबकि बॉम्बे हॉस्पीटल का मार्गदर्शक अमृतपाल फरार हो गया। पूछताछ में दलालों ने बताया कि वे लंबे अर्से से यह धंधा कर रहे थे और अपने स्तर पर ही भू्रण लिंग के बारे में बताकर वे 30 से 40 हजार  रुपए में सौदा तय करते थे। टीम में पीबीआई थाने के सीआई अरुण चौधरी, एसआई विक्रम शेवावत, कांस्टेबल शंकर व देवेंद्र, श्रीगंगानगर पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, हनुमानगढ़ पीसीपीएनडीटी प्रभारी महमूद खान सहित बतौर सहयोगी कैलाश दिनोदिया व विकास बिश्रोई आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें