स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए नवाचार
-विभाग की ब्लॉकस्तरीय बैठकों में शामिल होंगे जिलास्तरीय अधिकारी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को सूदृढ़ करने के लिए एक और नवाचार करने जा रहा है। विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी अब नियमित रूप से ब्लॉकस्तरीय बैठकों में सम्मिलित होंगे। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल के मुताबिक बैठकों की प्रभावी मोनिटरिंग करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं इस दौरान सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं व योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें आमजन को अधिकाधिक जागरूक करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि विभाग की ब्लॉकस्तरीय बैठकों का आगामी सात माह का कलेण्डर तैयार किया गया है, जिसमें सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक आयोजित होने वाली बैठकों की तारीख निर्धारित की गई है। ब्लॉकवार निर्धारित यह बैठकें पूरे दिन चलेंगी। निर्धारित तारीखों के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक आवंटित किए गए हैं। श्रीगंगानगर व रायसिंहनगर ब्लॉक की बैठकों में स्वयं सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल शामिल होंगे। जबकि पदमपुर व सादुलशहर की बैठक में एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर की बैठक में आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा और अनूपगढ़ व घड़साना ब्लॉक की बैठकों में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला शामिल होंगे। सभी बैठकें हर माह की तीन से आठ तारीख के मध्य आयोजित होंगी ताकि माह के आगामी दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं बेहतरी से संचालित की जा सकें। वहीं माह के प्रारंभ में ही विगत माह की समीक्षा करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके और निकृष्टता पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बैठकों में इन अधिकारियों के साथ डीपीएम विपुल गोयल, डीएसी रायसिंह सहारण, डीएएम सतीश गुप्ता, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई भी नियमित रूप से शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि इस संबंध में सभी बीसीएमओ को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठकों में ब्लॉक के चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर, एएनएम व आशाएं शामिल होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें