मंगलवार, 29 अगस्त 2017

आशाओं के लिए जरूरी हुआ आधार व भामाशाह कार्ड
-आशा सहयोगिनियों की सघन मोनिटरिंग करेंगे जिला आशा समन्वयक
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी आशा सहयोगिनियों के कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए इन दिनों नियमित बैठकें आयोजित की जा रही है। सेक्टर व अन्य मौकों पर आशा सहयोगिनियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है। वहीं अब आशा सहयोगिनियों के भुगतान के लिए आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड आवश्यक कर दिया है। यदि कोई आशा सहयोगिनी आधार व भामाशाह कार्ड की आशा सॉफ्टवेयर में एंट्री नहीं करवाएंगी तो आगामी माह से उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। इस संबंध में राज्यस्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रभारियों को पाबंद करते हुए आशा सहयोगिनियों से आधार व भामाशाह कार्ड लिए जा रहे हैं। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि एनएचएम के एमडी नवीन जैन की ओर से जारी किए गए निर्देशानुसार जिन आशा सहयोगिनियों ने आधार नंबर की एंट्री आशा सॉफ्ट में नहीं करवाई है उन्हें अगस्त माह से भुगतान नहीं किया जाएगा। इसी तरह जो आशा सहयोगिनियां भामाशाह कार्ड की एंट्री आशा सॉफ्ट में नहीं करवाएंगी उन्हें सितंबर माह से भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी जिले में बेहतर कार्य कर रही हैं और वे अच्छी प्रोत्साहन राशि उठा रही हैं। आशा समन्वयक रायसिंह सहारण नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट राज्यस्तर पर प्रेषित कर रहे हैं। वहीं आशा समन्वयक को राज्यस्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जो आशा सहयोगिनी सात हजार या इससे अधिक प्रोत्साहन राशि उठा रही हैं उनका सत्यापन करें। आगामी दिनों में भुगतान की समीक्षा कर आशाओं के कार्यों का भौतिक सत्यापन भी आशा समन्वयक करेंगे। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनियों की मासिक बैठक नियमित रूप से हो रही है और आगामी दिनों बैठकों में जिलास्तरीय अधिकारी भी सम्मिलित होकर आशाओं को सुदृढ़ करेंगे ताकि गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और आमजन अधिकाधिक जागरूक हो सकें।
आशाएं करेंगी जागरूक
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राज्यस्तरीय निर्देशानुसार आगामी दिनों में आशा सहयोगिनी अपने नियमित भ्रमण के दौरान बुखार व जुकाम आदि से पीडि़त लोगों को जागरूक करेंगी। यदि सर्वे के दौरान कोई गर्भवती महिला में आईएलआई के लक्षण जैसे कि तेज बुखार, खांसी, थूक निगलने पर गले में दर्द एवं सिर दर्द, नाक का ज्यादा बहना आदि पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने के लिए प्रेरित करेंगी। इस संबंध में आशाओं को नियमित बैठकों में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। 
#ASHA, #IEC, #ias_NAVEEN_JAIN, #MD_NHM, #SRIGANGANAGAR, #GANGANAGAR, #VINOD_BISHNOI, #विनोद _बिश्नोई, #आईईसी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें