भ्रूण लिंग जांच गिरोह पर पंजाब में दबिश, तीन गिरफ्त में
-डिकॉय ऑपरेशन कर डॉक्टर सहित तीन को पकड़ा, तीनों को भेजा जेल, डॉक्टर की याचिका खारिज
-एमडी नवीन जैन के निर्देशों पर कार्रवाई, सोनोग्राफी मशीन सीज, तीन राज्यों में फैला था नेटवर्क
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच मामले में तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में फैले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। टीम ने पंजाब में दबिश देकर एमबीबीएस चिकित्सक, कथिक नर्स एवं उसके पति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर शुक्रवार देर रात चली इस कार्रवाई में पंजाब के मुक्तसर जिला मुख्यालय पर संचालित की जा रही रजिस्ट्रर्ड सोनोग्राफी सेंटर से मशीन भी जब्त की गई है। डिकॉय ऑपरेशन में श्रीगंगानगर टीम की मुख्य भूमिका रही और कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। आरोपियों से पूछताछ के बाद शनिवार को हनुमानगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं डॉक्टर की ओर से लगाई गई जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया।
राज्य पीसीपीएनडीटी प्राधिकारी एवं एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि पंजाब के मुक्तसर जिले में भ्रूण लिंग जांच की जाती है। जिस पर टीम ने जाल बिछाया तो मुक्तसर जिले की मलोट तहसील के मोहल्लां गांव में स्थित महिला दलाल सुखवंत कौर पत्नी राजेंद्र सिंह जट सिख से संपर्क हुआ, जो कथित रूप से नर्स, दाई आदि के कार्य करती है। दलाल ने भ्रूण लिंग जांच करवाने के 50 हजार रुपए और अबोर्शन की स्थिति में बाद में पैसे देने की बात कही। सौदा तय होने पर महिला दलाल एवं उसका पति राजेंद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर हनुमानगढ़ आए और उन्होंने डमी गर्भवती व उसके पति को अपने गांव ले गई। वहां उसने पहले डबवाली में तो उसके बाद मलोट में भ्रूण लिंग जांच करवाने की बात कही। आखिरकार, वह शाम को गर्भवती व उसके पति को लेकर रवाना हुई और मुक्तसर स्थित सचदेवा हॉस्पीटल में ले गई। जहां सोनोग्राफी सेंटर पर डॉक्टर जगदीश सचदेवा ने सोनोग्राफी कर गर्भ में बेटी होना बताया। इशारा मिलते ही टीम ने चिकित्सक, महिला दलाल व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
श्रीगंगानगर का खौफ, करने लगे आईडी चेक
कार्रवाई के दौरान एक रौचक जानकारी भी सामने आई। दरअसल, दलाल को पहले बताया गया कि गर्भवती महिला श्रीगंगानगर की है तो उसने स्पष्ट मना कर दिया कि वह जांच नहीं करवाएगी और न ही चिकित्सक जांच करेगा क्योंकि श्रीगंगानगर वाले लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। महिला दलाल ने बताया कि श्रीगंगानगर के नाम से पूरे पंजाब में खौफ है। शुक्रवार को हुई कार्रवाई में भी जिले की अहम भूमिका रही। श्रीगंगानगर से पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, पत्रकार कैलाश दिनोदिया और धन-धन बाबा दीपसिंह सेवा समिति के सचिव तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा टीम में शामिल रहे। सचिव टिम्मा को कार्रवाई के दौरान ही सूचना दी गई लेकिन वे अपने घर में शादी का कार्यक्रम छोडक़र बिना किसी को बताए सीधे पंजाब पहुंचे। वहीं श्रीगंगानगर टीम ने ही डमी गर्भवती महिला आदि की व्यवस्था करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। गर्भवती महिला का कथित पति कैलाश दिनोदिया को बनाया गया, जिन्होंने अब तक दो कार्रवाई में सहयोग किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर टीम ने अब तक जिले में सात कार्रवाई की है, वहीं हनुमानगढ़ में जाकर दूसरी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। इसी टीम के नेतृत्व में पंजाब की यह तीसरी कार्रवाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं टीम के राज्य प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 81, इस वर्ष अब तक 27 और अन्य राज्यों में 21 कार्रवाई की जा चुकी है।
टूरिज्म पैकेज की तरह हत्यारों का पैकेज
टूरिज्म पैकेज की तरह इन लोगों ने भी पैकेज निर्धारित किए हुए हैं। दलाल ने 50 हजार रुपए भू्रण लिंग जांच के और अबोर्शन करवाने की स्थिति में बाकि रुपए देेने की बात कही। उसने अपने वाहन के जरिए हनुमानगढ़ से मुक्तसर और वापसी के रुपए भी निर्धारित करते हुए पैकेज में बताया और आश्वासन दिया कि शत-प्रतिशत चिकित्सक से सही जांच करवा सकुशल वापिस घर पहुंचा देंगे। महिला ने बताया कि वह पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के लोगों के संपर्क में है और वहां से अक्सर भ्रूण
लिंग जांच करवाने वाले आते रहते हैं।
टीम में ये रहे शामिल
एएसपी रघुवीर सिंह के निर्देशन में सीआई हरिनारायण शर्मा व अरुण चौधरी ने टीम को नेतृत्व किया। टीम में पुलिस स्टाफ लालचंद एवं राजेंद्र कुमार और पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, पत्रकार कैलाश दिनोदिया, धन-धन बाबा दीपसिंह सेवा समिति के सचिव तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा व उनके सदस्य, हनुमानगढ़ के पीसीपीएनडीटी प्रभारी महमूद खान व सीओआईईसी मनीष शर्मा शामिल रहे।
#IAS_NAVEEN_JAIN, #DIKOY, #PCPNDT, #IEC, #VINOD_BISHNOI

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें