बहनों ने लिखी ‘भैया’ के नाम पाती
-जैन गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने भावुक हो एमडी नवीन जैन को भेजी राखियां
भैया के नाम बहनों की पाती
‘‘अब तक केवल कन्या भू्रण हत्या के बारे में सुना/पढ़ा था, लेकिन सोमवार शाम को जब आपका व्याख्यान सुना तो बहुत सी ऐसी बातों, तथ्यों से रूबरू हो पाईं जिनसे अभी तक हम अनजान थीं। हमारी आंखें ये सोच कर नम हो आईं कि हम कितनी खुशकिस्मत हैं, जो आज इस दुनिया में है। आंसू, इसलिए भी झलक उठे कि हमारी जैसी लाखों बेटियां कोख में ही दफन हो गईं, वो भी अपनों के हाथों। व्याख्यान के दौरान सुखद अहसास हुआ कि आप और आपकी टीम जी-जान से, दिन-रात एक कर कोख में पल रही बेटियों को बचाने में जुटे हैं।
हम, आपकी उस कलाई के लिए ये राखियां भेज रही हैं, जिसके जरिए न केवल आपने लाखों बेटियों को कोख में कत्ल होने से बचाया बल्कि उन अजन्मी बेटियों को भी सुरक्षित किया जो संभवत: आपके व आपकी टीम के प्रयास न होते तो गर्भ में ही मार दी जाती। यह पहली राखी है, जब हमें असली उपहार मिला है और हम इसीलिए ये राखियां बतौर रक्षा सूत्र भेज रहीे हैं ताकि ये रक्षा जारी रहे। ये राखी, उस अजन्मी बहन की तरफ से भी है जो आज आपकी बदौलत गर्भ में सुरक्षित है। निश्चित ही, आप एक सच्चे व अच्छे भाई के कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारियां यहीं खत्म नहीं हो जाती, क्योंकि अभी भी समाज में कई कन्या भू्रण हत्यारे घूम रहे हैं जिन्हें सलाखों के पीछे धकेलना होगा। छोटी बहनें होने के नाते हम भी वचन देती हैं कि यदि ऐसी किसी भी तरह की जानकारी हमें मिली तो हम आपको जरूर सूचित करेंगी।
हम, अपने छोटे-बड़े भाईयों से भी इस राखी पर गुजारिश करेंगी कि समाज में इस बुराई को जन्म लेते देखो तो उसे वहीं खत्म करने का प्रयास करो। सच्चाई का साथ दो चाहे तुम उसमें अकेले ही क्यों न हो। ऐसा न हो कि बेटियों को मूसीबत या समस्या समझ उसे जन्म ही न लेने दो। हमें विश्वास है कि हमारे भाई इस राखी ये वादा करेंगे कि वे भी भाभी को भू्रण लिंग जांच करवाने के लिए कभी बाध्य नहीं करेंगे और यदि उन्हें ऐसी कोई जानकारी मिली तो वे इसका पुरजोर विरोध जताते हुए कन्या भू्रण हत्यारों के बारे में आपको सूचित करेंगे।
तो भैया, अपनी बहनों को इस बार राखी पर एक वचन आप भी दीजिए कि कन्या भू्रण हत्यारों के खिलाफ ये मुहिम बतौर ‘‘उपहार’’ जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें