बुधवार, 2 अगस्त 2017

घर में रखें साफ-सफाई, नहीं पनपनें दें मच्छर
- मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी
श्रीगंगानगर। बदलते मौसम के साथ ही मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है और साथ ही विभाग ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर व्यवस्थाएं सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्यस्तर से चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में नई पहल करते हुए बच्चों को घर का कमांडो बनने के लिए प्रेरित किया है। बच्चे अब घरों में साफ-सफाई के तरीके सिखलाएंगे, जिससे मौसमी बीमारियों पर काबू पाया जा सके। इसे लेकर शिक्षा विभाग के समन्वयक कर जागरूकता पैदा की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि इंसानों में मलेरिया का संक्रमण मादा एनोफेल्स मच्छर के काटने से होता हैं। संक्रमित एनोफेल्स मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो उसमे मौजूद प्लॉसमोडियम परजीवी अपना स्पोरोजोइट संक्रमण रक्त में लार के रूप में छोडक़र व्यक्ति को संक्रमित कर देता हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई एनोफेल्स मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटता है, तो रक्त में मौजूद मलेरिया के परजीवी उस मच्छर में पहुच जाते है और मच्छर भी संक्रमित हो जाता है। अब यह संक्रमित मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो उस व्यक्ति को मलेरिया हो जाता है। इस प्रकार मलेरिया मच्छरों से इंसानों में और इंसान से मच्छरों में संक्रमित होता हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से शरीर में इस बीमारी का संक्रमण 3 से 14 दिनों में पनपता है। खतरनाक मच्छर डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों के संवाहक होते हैं। विशेषकर बारिश के मौसम में मच्छरों के चलते इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू मच्छर उष्ण व सब उष्ण जलवायु वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। 
बच्चे बनेंगे घर के ‘कमांडो’, बचाएंगे मच्छरों से
उन्होंने बताया कि कि मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए घरेलू स्तर पर ही साफ-सफाई के जरिए काफी हद तक इन पर काबू पाया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को भी अलर्ट किया जा रहा है। विभाग की ओर से जारी मौसमी बीमारी पोस्टर में एक बच्चा हाथ में वाइपर व बाल्टी लेकर मौसमी बीमारी से बचाव व साफ-सफाई का सन्देश देकर घर का कमाण्डो हर्ष बना हुआ है। चिकित्सा विभाग के आइडियल कमाण्डो खुशी व कमाण्डो हर्ष के पोस्टर स्कूलों में बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा सभी बीसीएमओ को पत्र लिखकर सभी स्कूलो में पोस्टर वितरण के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ रही बीमारियों से बच्चे सचेत रहें व अपने-अपने परिवार को बीमारियों से मुक्त रखने में सहायक बनें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें