पंजाब को आमंत्रण, ‘गंदगी’ मिटाने में करें सहयोग
-राजस्थान-पंजाब-हरियाणा में फैले भ्रूण लिंग जांच गिरोहों पर पड़ता रहेगा डिकॉय का डंडा
श्रीगंगानगर। पीसीपीएनडीटी टीम की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाईयों के बाद यह तथ्य प्रमुखता से सामने आया है कि सीमावर्ती इलाके में लोग एक-दूसरे राज्यों में पहुंच कर भ्रूण लिंग जांच सहित अबॉर्शन करवा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उन पर कोई निगरानी न रख सके और कोई कार्रवाई न हो। इस बीच राजस्थान टीम की सक्रियता के चलते राजस्थान से पंजाब जाकर भू्रण लिंग जांच करवाने वालों की फेहरिस्त बढ़ी है। यही वजह है कि टीम ने पंजाब में जाकर लगातार तीसरी कार्रवाई की है और उन्हें बराबर सूचना मिल रही है। ऐसे में एनएचएम के मिशन निदेशक एवं पीसीपीएनडीटी राज्य प्राधिकारी नवीन जैन ने पंजाब टीम को आमंत्रित करते हुए कहा है कि यदि उन्हें कोई सूचना मिलती है तो वे सीधे आकर कार्रवाई करें, क्योंकि हम नहीं चाहते कि ऐसी सामाजिक गंदगी हमारे यहां रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब टीम यदि सूचना देकर आएगी तो पूरा सहयोग करेंगे और यदि अचानक कार्रवाई की जरूरत हो तो वे सीधे कार्रवाई कर सकते हैं हम क्षेत्राधिकार को लेकर कोई सवाल नहीं उठाएंगे। वहीं उन्होंने दलालों व ऐसे चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी राज्य में छुपे हों उन्हें ढूंढकर सलाखों के पीछे भिजवाएंगे।
पीबीआई थाना के एएसपी रघुवीर सिंह ने बताया कि लगातार हो रही कार्रवाईयों के बीच हैरत करने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे साबित होता है कि दलाल व चिकित्सक अभी भी भ्रूण लिंग जांच मामले में सक्रिय हैं और वे एक-दूसरे राज्यों में भ्रूण लिंग जांच व हत्या का कार्य कर रहे हैं। हमारी टीम हर संभव प्रयास कर बेटियां बचाने में जुटी है लेकिन फिर भी हो सकता है कि कुछ लोग हमारी नजरों से बच रहे हों इसलिए पंजाब व हरियाणा टीम को भी कहा है कि वे लगातार निगरानी रखते हुए ऐसे लोगों को किसी भी राज्य में नहीं छोड़ें। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर के कई मामलों में पंजाब के दलाल व चिकित्सक गिरफ्तार हुए हैं। अक्टूबर 2016 में अबोहर के गांव खुइयां निवासी दलाल जनकरानी, फरवरी 2017 में अबोहर निवासी दलाल हरजिंद्र सिंह व धमेंद्र सिंह को पकड़ा जा चुका है। वहीं मार्च 2017 में फिरोजपुर जिला मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित चिकित्सक संदीप सिंह व दलाल अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। विगत दिनों पंजाब के ही मुक्तसर में बांम्बे हॉस्पीटल के एमडी डॉक्टर श्याम सुंदर गोयल सहित दलाल सुखदेव सिंह व बलविंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए सोनोग्राफी मशीन जब्त की। शुक्रवार को भी पंजाब के मुक्तसर स्थित सचदेवा हॉस्पीटल पर कार्रवाई कर चिकित्सक जगदीश सचेदवा सहित सुखवंत कौर और उसके पत्नी राजेंद्र सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया। इस मामले में पंजीकृत मशीन जब्त की है। श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन को सूचित कर कार्रवाई की और आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में चिकित्सक भी उन्हें सूचना दे रहे हैं, ऐसे में पंजाब के चिकित्सकों को भी चाहिए कि वे ऐसे कुकर्मियों को बेनकाब कर चिकित्सीय पेशे पर लग रहे कलंक से बचाएं। पीसीपीएनडीटी टीम की ओर से की जा रही कार्रवाईयों को लेकर सोमवार को आईएमए ने भी टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे ऐसे चिकित्सकों का बहिष्कार करते हैं जो चिकित्सीय पेशे पर कलंग बने हुए हैं।
गंगानगर की बेटियों ने किया प्रेरित
एमडी नवीन जैन ने बताया कि हाल ही में हुए डिकॉय ऑपरेशनों में श्रीगंगानगर का खासा योगदान रहा है। दरअसल, कक्षा आठवीं में पढऩे वाली बेटी ने एक मार्मिक पत्र उन्हें लिखते हुए गुजारिश की थी कि वे डिकॉय ऑपरेशन के जरिए ऐसे लोगों पर प्रहार करें और कोख में कत्ल होती बेटियों को बचाएं। उन्होंने बताया कि बेटियों की इस पुकार को किसी को तो सुनना ही होगा, आखिर कब तक हम अपनी मजबूरियों, संसाधनों की कमियों या क्षेत्राधिकार की दुहाई देकर इनसे बचते रहेंगे। निश्चित ही बेटियों की इस मार्मिक अपील ने उन्हें झकझोर दिया और उन्होंने अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिसके नतीजे हमारे सामने हैं। हाल ही में श्रीगंगानगर की बेटियों ने एक बार फिर एमडी नवीन जैन को राखियां व पत्र भेजकर डिकॉय ऑपरेशन जारी रखने व बेटियों को बचाने की गुजारिश की है।
#IAS_NAVEEN_JAIN, #PCPNDT, #dikoy, #IEC,

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें