मंगलवार, 1 अगस्त 2017

समाज का हर तबका होगा जागरूक, तभी बचेंगी बेटियां - एमडी नवीन जैन
-एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन मुखातिब हुए युवाओं से, बेटियां बचाने के लिए मिले बेटियों से
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी नवीन जैन बेटियां बचाने की मुहिम लेकर श्रीगंगानगर की बेटियों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बेटियों से आहï्वान करते हुए कहा कि वे इस मुहिम से जुड़ते हुए समाज के हर तबके को जागरूक करें ताकि बेटियों को बचाया जा सके और कन्या भू्रण हत्या करने वाले कुकर्मियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। श्री जैन सोमवार को श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के आईईसी व पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान के तहत आयोजित ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ कार्यक्रम में बेटियों से रूबरू होकर डिकॉय ऑपरेशन के अनुभव भी साझा किए। 
उन्होंने बताया कि लिंग जांच का धंधा करने वाले लोगों को मौके पर ही पकडऩे के लिए मुखबिर योजना के तहत डिकॉय ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जिसमें विभाग की ओर से प्रोत्साहित की गई डमी गर्भवती महिला को एक लाख रुपए, लिंग जांच करने वालों की सूचना देने वाले मुखबिर को एक लाख रुपए और सहयोगी महिला को पचास हजार रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जब हमें कोई समस्या तंग करती है तो समस्या को खत्म करते हैं न कि समस्या से पीडि़त व्यक्ति को, लेकिन लेकिन बेटी के मामले में लोग बेटियों को ही खत्म कर रहे हैं, जबकि हमें सामूहिक रूप से समाज में व्याप्त समस्याओं को खत्म करनी चाहिए। एक और गलतफहमी समाज में है कि बेटे वंश चलाते हैं, जबकि हमें दो या तीन पीढिय़ों से आगे लोगों के नाम ही पता नहीं, फिर कैसा वंश। सुरक्षा को लेकर लड़कियों पर तरह-तरह की बंदिशे लगा रहे हैं, लेकिन लडक़ों पर नहीं। इसकी वजह भी स्पष्ट है कि समाज बेटे-बेटी में भेद कर रहा है। राजस्थान में लाखों लड़कियों को शायद समाज की इन्हीं समस्याओं, भेदभाव के चलते मारा जा रहा है। निश्चित ही इन समस्याओं को भी समाप्त करना होगा, जिसमें आप युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान श्री जैन ने वीडियो व पीपीटी के माध्यम से बेटियों को मुखबिर योजना, पीसीपीएनडीटी व डिकॉय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ही सीधे बेटियों से सवाल किए और जवाब देने पर उन्हें अभियान को लेकर तैयार किए गए विशेष पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया।  
ये अतिथि रहे मौजूद 
इस दौरान मंच संचालन समाजसेवी निर्मल जैन व डॉ. निकिता शर्मा ने किया। स्वातग भाषण जैन गल्र्स कॉलेज के अध्यक्ष कुंदनलाल बोरड़ ने दिया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, सचिव नरेश जैन, निदेशक संजय अरोड़ा, प्राचार्य मृदुला यादव, कोषाध्यक्ष श्यामलाल जैन, अमरचंद बोरड़, मोहनलाल जैन, ज्ञानचंद जैन, शक्ति जैन आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें