तंबाकू मुक्त होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
एमडी नवीन जैन की पहल पर अब विभाग करेगा कार्रवाई, आस-पास बेचान पर भी प्रतिबंध
श्रीगंगानगर। आंगनबाड़ी अब पूर्णत: तंबाकू मुक्त केंद्र होगा। न तो इन केंद्रों पर कोई आगंतुक या स्टाफ तंबाकू उत्पाद आदि का सेवन कर पाएगा और न ही किसी दूसरे को करने देगा। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों के आस-पास तंबाकू बेचना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, यानी कोई तंबाकू उत्पाद बेचता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी। इस संबंध में एनएचएम के एमडी नवीन जैन ने पहल करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की शासन सचिव को पत्र लिखा, जिस पर उन्होंने राज्य के सभी उप निदेशक एवं आईसीडीएस के सीडीपीओ को कानून की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त के संबंध में सभी सीएमएचओ व बीसीएमओ को भी लिखा गया है। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि आगामी दिनों में विभाग भी इन आदेशों की पालना करवाने में डब्ल्यूसीडी विभाग का सहयोग करेगा।
एमडी नवीन जैन ने कहा कि तंबाकू उत्पादों का उपयोग अशिक्षित वर्ग, ग्रामीण क्षेत्र और कच्ची बस्तियों में अधिक पाया जाता है। इन वर्गों में उत्पादों का अधिक सेवन न केवल उनके जीवन स्तर को प्रभावित करता है बल्कि तंबाकू उत्पादों के उपयोग से असाध्यकारी रोग जैसे कि कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग, श्वसन रोग व टीबी रोग से ग्रसित होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोधों से यह साबित हो चुका है कि निम्न आय वर्ग में तंबाकू सेवन इन वर्गों में गरीबी का प्रमुख कारण है। मुख्यत: इसी वर्ग के लिए राज्य में करीब 60 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जहां छह वर्ष आयु तक के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही है। इन केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाएं आती हैं, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण सेवाएं भी आंगनबाड़ी पर दी जाती है। इसी कारण इन केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र किए जाने का निर्णय लिया गया है। अत: सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाए एवं इन केंद्रों को पूर्णत: तंबाकू मुक्त बनाया जाए। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर किसी भी लाभार्थी, आगंतुक व स्टाफ के तंबाकू उत्पाद व पान मसालों का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। केंद्र के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री निषेध रहेगी। फिर भी यदि ऐसा हो रहा है तो मोबाइल नंबर 9983325744, 8619002060 व टोल फ्री नंबर 108 व 104 पर शिकायत करें। केंद्र के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त आंगनबाड़ी केंद्र और 100 गज दायरे की चेतावनी भी प्रदर्शित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें