मंगलवार, 12 सितंबर 2017

बेटियां मारने वाले ही नहीं, मरवाने वाले भी कातिल
-बनवाली में स्वास्थ्य विभाग व ममता हेल्थ संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
श्रीगंगानगर। कन्या भ्रूण हत्या में लिप्त चिकित्सक व दलालों सहित वे परिजन भी कातिलों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो ऐसा कुकृत्य करने के लिए अपनी गर्भवती बहु-बेटियों को इन जुल्मियों तक ले जाते हैं। कानूनी रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक, आध्यात्मिक व नैतिक तौर पर भी ये लोग बराबर के गुनहगार होते हैं। ऐसे में इन लोगों की जानकारी न केवल विभाग को देनी चाहिए बल्कि इनके चेहरे सामने आने पर इनका सामाजिक बहिष्कार भी करना चाहिए। ये संवेदनशील विचार मंगलवार को ग्राम पंचायत बनवाली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे। स्वास्थ्य विभाग और ममता हेल्थ संस्थान की ओर से अटल सेवा केंद्र पर आयोजित इस स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई सहित ममता हेल्थ के जिला समन्वयक दीनबंधु पालीवाल, सुपरवाइजर महावीर सिहाग, जनप्रतिनिधि निराणसिंह, ओमप्रकाश, शिशपाल, अध्यापिक शकुंतला व सुनीता सहित अन्य जनसमूह मौजूद रहा।
प्रभारी रणदीपसिंह ने कहा कि आमजन को मुखबिर बन न केवल पुण्य कमाना चाहिए बल्कि इसके जरिए लक्ष्मी भी कमानी चाहिए। क्योंकि विभाग की ओर से दी जा रही अढ़ाई लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मुखबिर, गर्भवती महिला व सहायक को मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आपके आस-पास, आपके गली-मोहल्ले में ही रहते हैं, जिनकी सूचना आप कभी भी विभाग के टोल फ्री नंबर 104 या 108 पर दे सकते हैं। इसी तरह उनसे व्यक्तिग रूप से कभी भी मिलकर जानकारी दी जा सकती है। आशा प्रभारी रणदीप सिंह ने गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण, एएनसी व पीएनसी जांच और संस्थागत प्रसव हर महिला के लिए बेहद जरूरी है। इन्हीं के जरिए ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा रही है। संस्थान के दीनबंधु पालीवाल ने स्तनपान, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। महावीर सिहाग ने मौसमी बीमारियों से अवगत करवाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। कला जत्था कलाकार लियाकत एण्ड पार्टी ने शानदार प्रस्तुति देते हुए टीकाकरण, मौसमी बीमारियों आदि के बारे में रौचक तरीके से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें