शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

राजकीय कॉलेजों में रक्तदान शिविर 25 को 

श्रीगंगानगर। युवाओं को रक्तदान से जोडऩे के लिए 25 सितंबर को जिले के विभिन्न कॉलेजों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ये शिविर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाएंगे। यही नहीं अब स्वेच्छित रक्तदाताओं से ब्लड ग्रुप सहित संकल्प पत्र भरवाकर वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा ताकि मांग के अनुरूप रक्त की आपूर्ति स्वेच्छिक रक्तदान से की जा सके। श्रीगंगानगर राजकीय अम्बेडकर कॉलेज में जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम सेवाएं देंगी। इसी तरह सादुलशहर राजकीय कॉलेज में पुरोहित ब्लड बैंक, राजकीय कॉलेज सूरतगढ़ में स्वास्तिक ब्लड बैंक और राजकीय कॉलेज नोहर में तपोवन ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी। राज्य में 96 ब्लड बैंक राजकीय कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में अपनी सेवाएं देकर स्वेच्छिक रक्तदाओं से रक्त संग्रहण करेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें