एम्बुलेंस 104 बनी मासूमों की मददगार
-शिवपुर में लगा आरबीएसके शिविर, 440 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व उपचार

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस 104 गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए जिले में कार्य कर रही है। लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भी सराहनीय व संवेदनशील भूमिका अदा करते हुए बच्चों को शिविर तक पहुंचा रही है। शिवपुर सीएचसी में आयोजित आरबीएसके स्वास्थ्य शिविर में एम्बुलेंस 104 का अहम योगदान रहा। यहां 440 बच्चे शिविर में पहुंचे, जिनमें अनेक बच्चों को 104 के जरिए लाया गया। वहीं आरबीएसके टीम के अभूतपूर्व कार्य की बदौलत अनेक बच्चों को शिविर में राहत मिली।

सहायक नोडल प्रभारी डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि शिविर में उन बच्चों को बुलाया गया, जिन्हें पूर्व में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर आरबीएसके टीम द्वारा चिन्हित किया गया था। शिविर में इन बच्चों की आंखों व दांतों की गहनता से जांच की गई और उन्हें उपचारित किया गया। बाल रोग, चर्म रोग व नाक-कान-गला के विशेषज्ञों ने बच्चों को जांच कर उपचार उपलब्ध करवाया गया। यहां सीएचसी प्रभारी डॉ. भारत भूषण, डॉ. शैलेंद्र नेहरा, डॉ. सोनल कथूरिया, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. पूर्णिमा, फार्मासिस्ट गुंजन शर्मा व दिव्या ने सेवाएं दी। शिविर में बतरा ऑपटिकल व सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की। इस दौरान बीसीएमओ डॉ.राजन गोकलानी ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर के दौरान ही बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें