बुधवार, 27 सितंबर 2017

स्वास्थ्य कार्मिकों को दिया गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का प्रशिक्षण
-तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रशिक्षिण कार्यक्रम संपन्न
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कार्मिकों को राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रशिक्षित किया। जिला मुख्यालय पर चला तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिलाधिकारी, जिला अस्पताल के चिकित्सकों सहित सीएचसी व आदर्श पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्मिकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण राज्यस्तरीय प्रशिक्षक डॉ. ममता चौहान, डॉ. ज्योति मीना व डॉ. प्रेम बजाज ने
दिया।सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि प्रशिक्षण से निश्चित ही कार्मिकों के कार्य में सुधार आएगा और वे मरीजों को गुणवत्तापूर्व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से कार्मिकों में नई ऊ र्जा आती है, जो कार्य क्षमता बढ़ाती है। प्रशिक्षण में जिलास्तर से एसीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, आरसीएचओ, सीओआईईसी, ड्रग प्रोग्राम कंट्रोलर, डिप्टी कंट्रोलर, पीएमओ, उप नियंत्रक, नर्सिंग अधीक्षक, हेल्थ मैनेजर एवं 18 अनुभागों के प्रभारी इस प्रशिक्षण में भाग लिया। वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिाकरी, नर्सिंग प्रभारी, लैब रूम प्रभारी, एनबीएसयू प्रभारी व एलटी सहित प्रथम फेज में संचालित आदर्श पीएचसी के प्रभारी अधिकारी व अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। चिकित्सकों व कार्मिकों को ऑपरेशन थियेटर, लैबर रूम, हॉस्पीटल इफेक्शन कंट्रोल, क्लीनिक ऑडिट, आपातकालीन सेवाएं, लैब सर्विस, वायोमेडिकल वेस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें