बुधवार, 27 सितंबर 2017

पीएमएसएमए में श्रीगंगानगर सर्वाेपरी
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर श्रीगंगानगर स्वास्थ्य विभाग को राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। गांधी जयंती पर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में चिकित्सा मंत्री एवं अन्य उच्चाधिकारी श्रीगंगानगर को पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ग्रहण करेंगे। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जून 2016 से हर माह की नौ तारीख को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और यहां सरकारी व निजी चिकित्सक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। राज्यस्तर पर हुई समीक्षा के बाद श्रीगंगानगर सहित राज्य के उदयपुर, बूंदी, टोंक, करौली, जोधपुर व चुरू जिले को उक्त कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें