मरीजों को मिलेगी गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं
-राज्यस्तरीय प्रशिक्षक जिले के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दे रहे प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए जिले के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्मिकों को राज्यस्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षित कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के जिलाधिकारी, जिला अस्पताल के चिकित्सकों सहित सीएचसी व आदर्श पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्मिक भाग ले रहे हैं। सोमवार से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न होगा। राज्यस्तरीय प्रशिक्षक डॉ. ममता चौहान, डॉ. ज्योति मीना व डॉ. प्रेम बजाज प्रशिक्षण दे रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि प्रशिक्षण में जिलास्तर से एसीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, आरसीएचओ, सीओआईईसी, ड्रग प्रोग्राम कंट्रोलर, डिप्टी कंट्रोलर, पीएमओ, उप नियंत्रक, नर्सिंग अधीक्षक, हेल्थ मैनेजर एवं 18 अनुभागों के प्रभारी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिाकरी, नर्सिंग प्रभारी, लैब रूम प्रभारी, एनबीएसयू प्रभारी व एलटी सहित प्रथम फेज में संचालित आदर्श पीएचसी के प्रभारी अधिकारी व अन्य कार्मिक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सहित हर एक पहलु पर जानकारी दी जा रही है। खासकर, मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले चिकित्सकों व कार्मिकों को ऑपरेशन थियेटर, लैबर रूम, हॉस्पीटल इफेक्शन कंट्रोल, क्लीनिक ऑडिट, आपातकालीन सेवाएं, लैब सर्विस, वायोमेडिकल वेस्ट नियम 2016 एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही मरीज के अधिकार एवं उनकी संतुष्टि के गुर भी कार्मिकों को सिखाए जा रहे हैं ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
इन केंद्रों के कार्मिक हुए शामिल
जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा अनूपगढ, श्रीविजयनगर, घड़साना, सूरतगढ़, राजियासर, सादुलशहर, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, गजसिंहपुर,चूनावढ़, रायसिंहनगर, समेजाकोठी, रावला, निरवाणा, रिड़मलसर व शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा लालगढ़, 356 आरडी, रामसिंहपुर, जैतसर, हिंदुमलकोट, सोमासर, डाबला, खरलां व घमूड़वाली आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कार्मिक भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें