शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

बीएसबीवाई परिवादों का हो तुरंत निस्तारण - कलेक्टर
-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई चर्चा, विशेष योग्यजनों को विशेष सुविधा देने के निर्देश
श्रीगंगानगर। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले मरीजों व परिजनों के परिवाद तुरंत निस्तारित हों और हर परिवाद को गंभीरता से लेते हुए जांच हो। आमजन को इस महत्वाकांक्षी योजना को बेहतर तरीके से लाभ मिले ताकि राज्य सरकार की मंशा पूरी हो सके। योजना को लेकर लापरवाही बरतने वाले एवं फर्जीवाड़ा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो। ये निर्देश जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. एचएस बराड़ व सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हुए। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर अव्वल रहना खुशी की बात है, क्योंकि इससे साबित होता है कि चिकित्सक व स्टाफ संवेदनशील होकर आमजन को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी हर स्तर पर गर्भवती महिलाओं के प्रति गंभीरता बरती जाए और प्रयास किए जाएं कि शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत ही हो। बैठक में विशेष योग्यजनों के लिए लगने वाले शिविरों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि विशेष योग्यजनों के प्रति संवेदनशील होते हुए न केवल उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएं बल्कि प्रमाण-पत्र को लेकर उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। योग्यजनों के प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौसमी बीमारियों के संबंध में एंटी लार्वा गतिविधियां करने के आदेश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि मुखबिर योजना को लेकर जिले की टीम बेहतर कार्य कर रही है लेकिन जरूरत है कि निचले स्तर से भी कन्या भू्रण हत्या व भू्रण लिंग जांच करने वाले लोगों की सूचना मिले। उन्होंने यह सूचना सीधे राज्य कंट्रोल रूम या जिला पीसीपीएनडीटी प्रभारी को देने के लिए कहा। इसके अलावा आयरन स्क्रॉज, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य आदि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता, डीपीएम विपुल गोयल, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, डीएएम सतीश गुप्ता आदि शामिल हुए।
#DHS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें