बुधवार को लगेगा मेगा कैंसर जांच शिविर
-मुम्बई के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पेंढाकर देंगे सेवाएं, तीन तक रजिस्ट्रेशन जरूरी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार अक्टूबर को जिला अस्पताल में नि:शुल्क मेगा कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक लगने वाले इस शिविर का लाभ लेने के लिए तीन अक्टूबर तक जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अब तक 44 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शिविर में मुम्बई के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढाकर भी अपनी सेवाएं देंगे, जो एरिशन कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शिविर में कोई भी स्त्री व पुरुष कैंसर जांच के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एनसीडी अनुभाग की ओर से जिला अस्पताल में हर माह के प्रथम बुधवार को कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाया जा रहा है लेकिन पहली बार विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देने पहुंच रहे हैं। पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना ने बताया कि जिला अस्पताल के कमरा नंबर 18 में कैंसर केयर यूनिट की स्थापना की गई है। जिसके प्रभारी डॉ. प्रमोद चौधरी को बनाया गया है, जो कैंसर का विशेष प्रशिक्षण लेकर आए हैं। इनके साथ दो नर्सिंग कार्मिकों सुनील नायक व रजनीश कुमार को लगाया है। दोनों ही उज्जैन से प्रशिक्षित हैं। वहीं चार महिला नर्सिंग कर्मियों को भी स्तन कैंसर डिटेक्शन के प्रशिक्षण के लिए भिजवाया जाएगा। राहत की बात ये है कि जिला अस्पताल में अब कीमो की सुविधा भी मिलेगी। वहीं उन्हें जिला अस्पताल से दवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें