बुधवार को लगेगा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क मेगा कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक लगने वाले इस शिविर में पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवा चुके मरीजों की जांच की जाएगी। शिविर में मुम्बई के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढाकर भी अपनी सेवाएं देंगे, जो एरिशन कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत हैं। इसके अलावा एनसीडी अनुभाग की ओर से प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को लगाया जाने वाला शिविर सुबह नौ बजे से तीन बजे यथावत जारी रहेगा। पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना ने बताया कि जिला अस्पताल के कमरा नंबर 18 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यहां कैंसर रोग संबंधित प्रशिक्षण ले चुके डॉ. प्रमोद चौधरी एवं दो नर्सिंग कार्मिकों सुनील नायक व रजनीश कुमार मरीजों को देखेंगे। वहीं बुधवार को डॉ. दिनेश पेंढाकर पूर्व में रजिस्ट्रड हो चुके मरीजों की जांच करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें