सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

पीएमएसएमए में श्रीगंगानगर को मिला अवार्ड
-जिले में जुड़े 16 निजी चिकित्सक, छह माह में साढ़े नौ हजार गर्भवती लाभान्वित
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर श्रीगंगानगर स्वास्थ्य विभाग को राज्यस्तरीय अवार्ड मिला है। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में गांधी जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मिशन निदेशक नवीन जैन ने श्रीगंगानगर टीम को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया। इस दौरान विभाग के आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा व डीपीएम विपुल गोयल ने पुरस्कार हासिल किया। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने पूरी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अन्य अवार्ड भी जिले के नाम होने चाहिए। 

सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जून 2016 से हर माह की नौ तारीख को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है। जिले में अब तक 16 निजी चिकित्सक पंजीकृत हो चुके हैं एवं राजकीय चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और यहां सरकारी व निजी चिकित्सक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। जिले में अप्रेल 2017 से सितंबर 2017 तक नौ हजार सात सौ 52 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया। जिले के अन्य निजी चिकित्सक भी इस अभियान से जुड़ कर माह में एक दिन गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सेवा कर सकते हैं। कोई भी चिकित्सक विभागीय वेबसाइट के जरिए पंजीकरण कर सेवाएं दे सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें