शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

कल बेटियों से मुखातिब होंगे एमडी नवीन जैन 
-नॉजगे स्कूल के ऑडिटोरियम में आमजन भी आमंत्रित, युवा जरूर आएं

श्रीगंगानगर। राज्य और राज्य से बाहर ताबड़तोड़ डिकॉय ऑपरेशन के जरिए बेहद आक्रामक तरीके से बेटी बचाओ मुहिम में जुटे स्वास्थ्य विभाग के मुखिया एनएचएम एमडी नवीन जैन रविवार को नॉजगे स्कूल के ऑडिटोरियम में आमजन से मुखातिब होंगे, खासकर युवा बेटियों से ताकि इस मुहिम को और गति दी जा सके। वे यहां स्वास्थ्य विभाग के आईईसी एवं पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम डॉटर्स आर प्रीसियस में शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि वरिष्ठ आईएएस नवीन जैन रविवार सुबह 11 बजे नॉजगे स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान नॉजगे स्कूल के स्टूडेंट्स, स्टाफ, परिजन, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं आमजन भाग लेंगे। कार्यक्रम में जिले के उन युवाओं को भी भाग लेना चाहिए जो बेटी बचाओ अभियान में वॉलिन्टियर के तौर पर कार्य कर रहे हैं या करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जााएगी और विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें