बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

अध्यापकों की सेहत जांचेगा स्वास्थ्य विभाग
-होमगार्डों की जांच के बाद अब दूसरे विभागों में भी होगी कार्मिकों की जांच
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब जिले के हर स्कूल में पहुंच कर वहां कार्यरत अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ की सेहत जांचेगा। यहां एनसीडी अनुभाग की ओर से उच्चरक्त चाप, ब्लड ग्रुप व शुगर की जांच की जाएगी। वहीं जरूरत अनुसार हिमोग्लोबिन की जांच भी की जाएगी। इससे पूर्व विभाग होमगार्डों की जांच कर चुका है और आने वाले दिनों में अन्य सभी विभागीय कार्यालयों में जाकर स्टाफ की जांच की जाएगी। बुधवार को विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी के स्कूल स्टाफ की जांच की गई। शनिवार को एसडी बिहाणी स्कूल के स्टाफ की जांच की जाएगी। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि एनसीडी अनुभाग की ओर से लगातार उच्चरक्त चाप, ब्लड गु्रप व शुगर की जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब शहरी क्षेत्र में जांच की जा रही है, जिनमें सबसे पहले निजी व राजकीय स्कूलों सहित सभी राजकीय कार्यालयों के स्टाफ की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 315 होमगार्ड जवानों की जांच की गई, जिनमें सात जवानों में शुगर व 30 में बीपी पाई गई। वहीं सभी जवानों की ब्लड गु्रप व हिमोग्लोबिन की जांच की गई। टीम में नर्सिंग स्टाफ नवदीप, संदीप कुमार, सुनीता चौधरी व पूजा तंवर और एलटी रणजीत सिंह सेवाएं दे रहे हैं। टीमों की मोनिटरिंग डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, निरीक्षण डीपीओ सोनिया चुग व डीपीसी अर्श बराड़ कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें