मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

आप भी भागीदारी निभाएं बेटी बचाओ अभियान में
- विभाग जयपुर में देगा चार नवंबर को प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी नवीन जैन के मुख्य प्रोजेक्ट डॉटर्स आर प्रीसियस के तहत जल्द ही जिले में जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके लिए जिले से वॉलेंटियर्स (स्वयंसेवकों) को स्वास्थ्य विभाग ने आमंत्रित किया है। इन्हें विभाग की ओर से जयपुर में चार नवंबर को मिशन निदेशक नवीन जैन प्रशिक्षित करेंगे और इसके बाद ये स्वयंसेवक जिले में जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएंगे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले के युवा, खासकर जो मंच से बोलने में सक्षम हों वे एक नवंबर शाम तक विभाग की ईमेल एवं मोबाइल नंबर 9829762729 पर संपर्क कर सकते हैं। यह पहला मौका है जब विभाग युवाओं को प्रशिक्षित कर जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल करेगा। ऐसे में बेटी बचाओ अभियान में अपना योगदान देने की इच्छा रखने वाले युवाओं को आगे आना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें