पुलिस की सेहत जांचेगा स्वास्थ्य विभाग
-कल एसपी ऑफिस से होगी शुरुआत, शुगर, उच्च रक्तचाप व ब्लड गु्रप की होगी स्क्रीनिंग
श्रीगंगानगर। ग्रामीणों के बाद शहरी क्षेत्र में आमजन की शुगर, उच्च रक्तचाप व ब्लड ग्रुप की जांच कर रहा स्वास्थ्य विभाग अब पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों की जांच करेगा। इसके लिए दोनों विभागों की बैठक व समन्वय के बाद पुलिस थानों में शिविर के लिए तारीख निर्धारित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग गुरुवार से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिविर लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेगा।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शुरुआत पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कार्मिकों की सेहत की जांच की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कार्मिकों को जागरूकता सामग्री भी दी जाएगी। इसके बाद दो नंवबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तीन नवंबर को पुलिस लाइन, चार नवंबर को सदर थाना व पुरानी आबादी थाना में शिविर लगाकर शुगर, उच्च रक्तचाप व ब्लड गु्रप की जांच की जाएगी। शिविर का समय सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इसके बाद आठ नवंबर को कोतवाली थाना, नौ नवंबर को जवाहरनगर थाना, दस को सदर थाना और 11 नवंबर को भगतसिंह चौक स्थित यातायात थाना में शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में एनसीडी अनुभाग के नवदीप सिंह, सुनीता चौधरी, संदीप कुमार, पूजा तंवर, प्रतिभा, रणजीत सिंह, जय किशन व गगनदीप कौर सेवाएं देंगे। शिविरों की मोनिटरिंग अनुभाग के अर्श बराड़ कर रहे हैं। विभाग की ओर से मंगलवार को एसडी बिहाणी कॉलेज और एसडी बिहाणी लॉ कॉलेज में शिविर लगाया गया। जहां 103 स्टाफ की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें तीन शुगर व नौ में उच्चरक्तचाप की पुष्टि हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें