शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

कस्बों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
-अवधिपार कोल्ड ड्रिंक्स फिंकवाई, मावा व पनीर का लिया सैंपल
श्रीगंगानगर। खाद्य सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। शनिवार को अवकाश के बावजूद टीम फील्ड में उतरी और कस्बों में मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण करते हुए मावा व पनीर का सैंपल लिया। वहीं खाद्य सामग्री जांचते हुए टीम ने अवधिपार बिक रही कोल्ड ड्रिंक्स को फिंकवाया। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि जहां भी मिलावटी व अवधिपार खाद्य सामग्री मिलेगी, वहां संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सैंपल के साथ ही शेष सामग्री को फिंकवाया जाएगा ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। टीम में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा व राकेश सचदेवा शामिल रहे। 
सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि श्रीविजयनगर में मैन बाजार स्थित ग्रीन रेस्टोरेंट से मावा का सैंपल और धींगड़ा रेस्टोरेंस से पनीर का सैंपल लिया। इसके साथ ही टीम ने विभिन्न रेस्टोरेंट्स व अन्य खाद्य पदार्थ विके्रताओं का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को स्वच्छता आदि के लिए चेताया। उल्लेखनीय है कि त्यौहारी सीजन के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई शुरु की है। विभाग ने पहले दिन तीन दुकानों से सैंपल लिया, जिसमें मुख्यत: मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। अभियान दीपावली तक लगातार चलेगा। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर मिलावटी, दूषित या कृत्रिम घी, तेल, दूध, मिठाई, मसाले, आटा, आईसक्रीम, बिस्कुट, अचार आदि पाए जाते हैं तो नमूनीकरण कर स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालने वाली शेष सामग्री को नष्ट करवाया जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति व फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें