रविवार, 5 नवंबर 2017

आरबीएसके के तहत मिले चश्मे
-स्वास्थ्य विभाग के साथ भारत विकास परिषद का रहा सहयोग
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को घड़साना में 142 बच्चों को चश्मे उपलब्ध करवाए गए। इससे पहले बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिसमें जरूरतनुसार उन्हें उपचार उपलब्ध करवाते हुए शेष को चश्मे दिए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों को चश्मे उपलब्ध करवाने में भारत विकास परिषद, नई मंडी घड़साना का अहम योगदान रहा। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में 162 बच्चों की जांच कर 142 को चश्मे उपलब्ध करवाए गए। यहां राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. बीएस सिद्धु , आरबीएसके के डॉ. कमल किशोर, डॉ. रामस्वरूप चौहान, डॉ. ममता पारीक, डॉ. नमृता सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व भी घड़साना टीम ने अनेक बच्चे हार्ट रोग से संबंधित चिन्हित किए, जिनमें 42 बच्चों को हार्ट संबंधी गंभीर बीमारी की पुष्टि इको से हुई। इनमें से विभाग की ओर से दस के ऑपरेशन और चार का दवाओं के जरिए उपचार दिया गया। शेष का इलाज जारी है। इसी तरह कटे होंठ व तालू के आठ बच्चों का नि:शुल्क उपचार करवाया गया। घड़साना में आरबीएसके के तहत बेहतरीन कार्य के चलते जिलास्तर पर टीम की सराहना की जा चुकी है। वहीं टीम के अथक प्रयासों की बदौलत यहां के सभी राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे आरबीएसके से लाभान्वित हो रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें