सोमवार, 13 नवंबर 2017

‘बेटियां अनमोल हैं’ कार्यक्रम 17 को
-जिले के 30 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में होगा कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। बेटी बचाओ अभियान के तहत राज्य में चलाए जा रहे ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ कार्यक्रम का आयोजन 17 नवंबर को पूरे राज्य में करवाया जाएगा। एक ही दिन, एक ही समय पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में राज्य के करीब एक लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी होगी। वहीं श्रीगंगानगर जिले में 30 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में आयोजित कार्यक्रमों के जरिए पांच हजार से अधिक युवा भाग लेेंगे। एनएचएम एमडी नवीन जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में जिले की एक टीम कार्य कर रही है, जिसमें विभागीय लोगों के साथ ही स्वयंसेवक भी जुड़े हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि आईईसी एवं पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से आयोजित ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ की तैयारियां जोरों पर हैं और इस संबंध में 15 नवंबर को सुबह दस बजे कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ज्ञानाराम के निर्देशन में यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज के ब्लॉकों में भी करवाया जाएगा। लक्ष्य है कि इसमें मुख्य स्कूल व कॉलेज जुड़ें ताकि बेटी बचाओ का संदेश हर युवा तक पहुंचे और उनके जरिए समाज के हर तबके तक पहुंच सके। उक्त कार्यक्रम के लिए राज्य सलाहकार आईईसी नवल किशोर व्यास को संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें