गुरुवार, 16 नवंबर 2017

आज रचेगा इतिहास, युवाओं को जागरूक करेंगे ’डेप-रक्षक’
-एमडी नवीन जैन ने वीसी के जरिए कहा, युवा ही बचाएंगे बेटियां, युवा ही जगाएंगे अलख
श्रीगंगानगर। शुक्रवार का दिन राज्य सहित जिले के लिए एतिहासिक हो सकता है। इस दिन डेप रक्षक कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने और बेटा-बेटी भेद मिटाने के लिए एक साथ हुंकार भरते हुए युवाओं को जागरूक करेंगे। शुक्रवार को जिले की करीब 40 शिक्षण संस्थाओं में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें स्टूडेंट्स भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को एनएचएम के एमडी नवीन जैन वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए डेप रक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि युवाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी है क्योंकि यही युवा समाज में अलख जगाकर बेटियां बचाने में महत्ती भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एतिहासिक पल राज्य के लिए भी खास होगा, क्योंकि इससे पूरे देश में संदेश जाएगा कि राजस्थान बेटियां मारने के लिए नहीं बल्कि बचाने के लिए अग्रणी है। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को वीसी के बाद बैठक कर चर्चा की गई। बुधवार तक जहां 30 संस्थाएं उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही थी वहीं गुरुवार शाम तक संस्थाओं व डेप रक्षकों ने उत्साह दिखाया जिनकी बदौलत यह संख्या 40 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर टांटिया यूनिवर्सिटी, गोदारा गल्र्स कॉलेज, एसडी बिहाणी संस्थान, राधाकृष्णन कॉलेज, नोजगे स्कूल, सरस्वती शिक्षण सदन, टांटिया होम्योपैथिक कॉलेज, एसएन नर्सिंग कॉलेज, राजकीय नर्सिंग स्कूल, सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज, जुबिन नर्सिंग कॉलेज, डीएवी स्कूल, जैन गल्र्स कॉलेज, सरस्वती गल्र्स स्कूल, बीआर मॉडल स्कूल, भारती बीएड कॉलेज, बीडीआईएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अरोड़वंश गल्र्स कॉलेज, अरोड़वंश स्कूल, श्रीकरणपुर के राजकीय बालिका विद्यालय व ज्ञान ज्योति स्कूल, सी.से. गल्र्स स्कूल रिड़मलसर, पदमपुर का बालिका स्कूल, घड़साना का सी.से. स्कूल व सूरतगढ़ के टेगोर स्कूल, जीतो जी कॉलेज व हर्ष कॉन्वेंट सी.से. स्कूल, अनूपगढ़ का लवली चिल्ड्रन सी.से. स्कूल, चुनादेवी बालिका स्कूल लालगढ़, सी.से. स्कूल मटीलीराठान, बालाजी शिक्षण संस्थान घड़साना, केआर गल्र्स कॉलेज घड़साना, एसजीएन खालसा कॉलेज, सी.से. स्कूल केसरीसिंहपुर, मटका चौक गल्र्स स्कूल सहित अन्य स्कूल व कॉलेज इसमें भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम समन्वय के लिए पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई को लगाया गया है। वहीं बतौर डेप रक्षक डॉ. वीपी असीजा, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. दीपिका मोंगा, डॉ. सुनील बिश्रोई, प्रो. निकीता शर्मा, दुर्गा स्वामी, उपप्रधान सुरेंद्र जलंधरा, डॉ. हरीश सोनी, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. विश्वास, डॉ. विकास सचदेवा, श्याम गोस्वामी, रायसिंह सहारण, डॉ. सोनल कथूरिया, नीरज गुप्ता, हंसराज भाटी, पितरसेन शर्मा, सुनील कुमार, अर्ष बराड़, दिनेश सहवाग, संदीप जाखड़, हेमंत शर्मा, राकेश सचदेवा, पतराम चौधरी, बलराज जाखड़, रविंद्र शर्मा, परमजीत कौर, डिंपल यादव, सुखविंद्र वर्मा, कुलदीप स्वामी, नवल योगी, अमन वालिया, रितू सिंह, प्रियंका चौधरी, मयंक राजपाल, संजय वैद्य, नकुल शेखावत, अजीत शर्मा, शुभम भारती, कपिल गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, भीमराज, अनिल शर्मा, कृपा शंकर, अनिता, कंचन राठौड़, सविंद्र, झबराराम, भीमराज, विनोद कुमार, शैलेस जाखड़, नीरज मुंजाल, अमन वालिया, दिनेश कुमार, उमेश कुमार व दर्शन गर्ग सहित अन्य सदस्य इसमें स्टूडेंट्स को जागरूक करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें