गुरुवार, 30 नवंबर 2017

जारी है ‘बेटियां अनमोल है’ मुहिम
-जिले की शिक्षण संस्थाओं में लगातार आयोजित होंगे कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। बेटी बचाओ अभियान के तहत ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ जागरूकता कार्यक्रम जिले में लगातार जारी है। अभियान के तहत शुक्रवार को श्रीकरणपुर खण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां स्टूडेंट्स को बेटियां अनमोल है कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही उन्हें कार्यक्रम से जुड़े तथ्य व वीडियो फिल्में दिखाकर उन्हें जागरूक किया गया। युवाओं ने शपथ ली कि वे कभी बेटा-बेटी का भेद नहीं करेंगे और न ही कभी कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल होंगे। अमर ज्योति गल्र्स कॉलेज व स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम सुनील कुमार ने जानकारी दी। इस दौरान संस्थान निदेशक विक्रम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले में विगत 17 नवंबर को डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 43 संस्थानों में आठ हजार 444 युवाओं ने भाग लिया था। इससे पहले एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने भी जैन गल्र्स कॉलेज और नॉजगे स्कूल में बड़े कार्यक्रमों में युवाओं को जागरूक किया। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीकरणपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बीपीएम सुनील कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में बेटी बचाने के प्रयास नाकाफी है यदि आमजन की सहभागिता नहीं होती। क्योंकि आमजन की सहभागिता से ही कन्या भू्रण हत्या जैसे कलंक को जिले एवं राज्य से मिटाया जा सकता है। इस कार्य में युवाओं की भागीदारी अहम है इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा रहा है ताकि वे न केवल आगे चलकर बेटा-बेटी का भेद मिटाएं बल्कि वे दूसरों को भी जागरूक करें। विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें