गुरुवार को मनाया जाएगा पीएमएसएमए
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान निजी चिकित्सकों सहित आयुष व नर्सिंग स्टाफ देगा सेवाएं
श्रीगंगानगर। हर माह की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस नौ तारीख को मनाया जाएगा। गुरुवार को मनाए जाने वाले इस दिवस पर निजी चिकित्सकों, आयुष चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। एनएचएम एमडी नवीन जैन के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में हर माह की नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला चिकित्सालय सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर डॉ. आईपीएस पूनिया, डॉ. विदुषी बेनीवाल, डॉ. तारू मित्तल, डॉ. शंभुनाथ गुप्ता, डॉ. मंजू मक्कड़, डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ. मदन गोपाल शर्मा, डॉ. पीसी गेदर, डॉ. पूनम मित्तल व डॉ. विजय मक्कड़ सहित अन्य चिकित्सक नि:शुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इस दिन गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं जाती हैं। महिलाओं को जागरूक कर नियमित रूप से आयरन की गोलियां खाने, हरी सब्जी, गुड़ व अन्य पोष्टिक आहार खाने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि बच्चा पूर्णत: स्वस्थ जन्म ले। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और मातृ एवं शिशु मुत्यृ में कमी लाना है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि द्वितीय व तृतीय तिमाही की गर्भवती महिला को कम से कम एक बार चिकित्सक द्वारा जांच हो। राजकीय चिकित्सकों की सामूहिक अवकाश के चलते आयुष चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें