पुलिस कार्मिकों की हुई स्वास्थ्य जांच
-आज जवाहरनगर थाना में होगी पुलिस कार्मिकों की जांच
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इन दिनों पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करने में जुटा है। विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से बुधवार को कोतवाली, महिला थाना व सेतिया फार्म चौकी में पुलिस कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान पुलिस कार्मिकों की शुगर, उच्च रक्तचाप व ब्लड ग्रुप की जांच की गई। गुरुवार को जवाहरनगर थाना में पुलिस कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि बुधवार को 74 पुलिस कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें चार को शुगर, जबकि 11 कार्मिकों को संभावित उच्चरक्तचाप पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूक किया गया एवं नियमित जांच की सलाह दी। गुरुवार को जवाहरनगर थाना में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इसके बाद दस को सदर थाना और 11 नवंबर को भगतसिंह चौक स्थित यातायात थाना में शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में एनसीडी अनुभाग के नवदीप सिंह, सुनीता चौधरी, संदीप कुमार, पूजा तंवर, प्रतिभा, रणजीत सिंह, जय किशन व गगनदीप कौर सेवाएं देंगे, जबकि अर्श बराड़ मोनिटरिंग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें