छाई रही स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी
-लगाया एनसीडी शिविर, बेटी बचाओ पर प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता, बच्चे पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। रामलीला ग्राउंड में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी छाई रही। इस दौरान विभाग ने एनसीडी शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य भी जांचा। वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को मौके पर ही पुरस्कृत किया। विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान में योगदान व जागरूकता के लिए आमजन से हस्ताक्षर भी करवाए गए। जहां कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने भी हस्ताक्षर कर अपना योगदान दिया।

प्रदर्शनी के दौरान विजेता रहे स्टूडेंट्स को सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आईसीडीएस अधिकारी विजय कुमार, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, डॉ. पवन शर्मा, राकेश सचदेवा व डीपीएम विपुल गोयल ने पुरस्कृत किया। शिविर में आमजन की शुगर व बीपी चेक किया गया, जहां 207 लोगों ने लाभ लिया एवं कैंसर संबंधी जांच कर जरूरतनुसार संभावित मरीज को उच्च संस्थान के लिए रैफर किया गया। प्रदर्शनी में राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुखबिर योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी, एड्स, एनसीडी, स्तन कैंसर, बालिका संबंल योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, डॉटर्स आर प्रीसियस, शुगर, डेंगू, मलेरिया आदि के बारे में जागरूक किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सांसद निहालचंद मेघवाल, जिला कलेक्टर ज्ञानाराम सहित अन्य अतिथियों ने विभाग की ओर से किए गए डिकॉय ऑपरेशनों की सराहना करते हुए बेटी बचाओ अभियान में इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताया। इस दौरान डॉ. सोनिया चुघ, डॉ. प्रमोद चौधरी, शोभा ओस्तवाल, अर्ष बराड़, नवल योगी, सुरेश भादू, संदीप कौर, रणजीत, रमन गुंबर, संतोख सिंह आदि ने अपनी सेवाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें