बुधवार, 20 दिसंबर 2017

नगर परिषद कार्मिकों की हुई स्वास्थ्य जांच
- स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर, 98 की जांच, 22 को उच्च रक्तचाप  
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को नगर परिषद परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान नगर परिषद के 98 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की गई। बुधवार को विभागीय कार्मिकों की जांच हुई, जबकि गुरुवार सफाई कार्मिकों की जांच होगी। तीन दिवसीय इस शिविर में नगर परिषद के करीब एक हजार अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से लगाए जाने वाले इस शिविर की मोनिटरिंग अर्ष बराड़ कर रहे हैं। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि शिविर में 98 में से 22 कार्मिकों को संभावित उच्च रक्तचाप (हाईपरटेंशन) की शिकायत मिली, जिनकी विभाग की ओर से काउंसलिंग की गई। वहीं दो कार्मिक शुगर संभावित मिले। सभी कार्मिकों को काउंसलिंग कर उन्हें नियमित दिनचर्या में विशेष एहतियात की सलाह दी गई। व्यायाम के साथ ही बेहतर खान-पान की सलाह देते हुए उन्हें नियमित जांच के लिए भी कहा गया। वहीं सभी कार्मिकों का ब्लड गु्रप जांचा गया। शिविर में अनुभाग के नवदीप सिंह, संदीप कुमार, प्रतिभा, पूजा तंवर, काउंसलर गगनदीप कौर व एलटी जय किशन ने सेवाएं दी। अनुभाग के अर्ष बराड़ एवं नवल योगी ने मोनिटरिंग के साथ ही व्यवस्थाएं संभाली। गुरुवार व शुक्रवार को भी विभाग की ओर से शिविर लगाकर कार्मिकों की जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें