दिल में छेद लिए जन्मी टीया, आरबीएसके ने लौटाई जिंदगी
-मासूम टीया का हुआ जयपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पीटल में हुआ नि:शुल्क उपचार
![]() |
| tiya |
श्रीगंगानगर। सात साल की मासूम टीया लंबे अर्से से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रही थी। टीया, सामान्य बच्चों की तरह न खेल सकती थी, न चल सकती और न ही चहक सकती थी। जिंदगी इक बोझ सी थी और परिजन मासूम टीया की इस गंभीर समस्या को लेकर बेहद परेशान थे। साधारण परिवार में जन्मी टीया के परिजन महंगा उपचार करवाने में भी अक्षम थे। लेकिन अचानक, आरबीएसके टीम टीया व उसके परिजनों के लिए भगवान का दूत बन गांव में पहुंची। टीम ने न केवल टीया को चिन्हित कर नि:शुल्क ईको करवाई बल्कि जयपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पीटल में नि:शुल्क उपचार भी करवाया। आज टीया पूरी तरह से स्वस्थ है और बेहद खुश भी। आरबीएसके टीम में डॉ. नेहा छाबड़ा, डॉ. प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार व एएनए प्रवीण कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने पहले भी कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त बच्चों को उपचार करवाया है।
टीम की डॉ. नेहा छाबड़ा ने बताया कि गांव चार बीपीएम, अनूपगढ़ निवासी पवन कुमार साधारण किसान हैं और टीया उनकी लाडली बेटी है। जन्म से टीया के दिल में छेद था, लेकिन उन्हें तब मालूम हुआ जब टीया बचपन में नियमित बीमार रहने लगी। जांच में पता चला कि हृदï्य संबंधी गंभीर बीमारी है तो परिजनों के पैंरो तले जमीन खिसक गई। इधर-उधर इलाज के लिए प्रयास किए लेकिन महंगा उपचार होने के कारण प्रयास नाकाफी साबित हुए। संभवत: परिजनों की दुआओं का असर रहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनूपगढ़ में नियुक्त डॉ. नेहा छाबड़ा अपनी टीम सहित चार बीपीएम के राजकीय स्कूल में पहुंची। यहां उन्होंने टीया को जांचा तो बीमारी पकड़ में आई और डॉ. नेहा ने टीया के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि उसे दिल की बीमारी है, वो भी जन्म से। आखिरकार, टीया की जिला मुख्यालय पर ईको करवाई और रिपोर्ट आने के बाद उसे जयपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पीटल में ऑपरेशन के लिए भेजा। जहां जटिल ऑपरेशन के बाद टीया को आईसीयू में रखा गया और ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। आज टीया पूरी तरह से ठीक है और वह सामान्य बच्चों की तरह जिंदगी जी रही है। इलाज पर करीब तीन लाख रुपए तक खर्च संभावित था, जो नि:शुल्क हुआ। अनूपगढ़ टीम ने ऐसे ही 12 बीएलडी के अंकित, रामसिंहपुर के लक्की सहित कई बच्चों को दिल से संबंधी बीमारियों व अन्य बीमारियों का नि:शुल्क उपचार करवा राहत दिलवाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें