बुधवार, 31 जनवरी 2018

मोबाइल डेंटल वैन से मिली सैंकड़ों को राहत
-जिले के 10 स्थानों पर आयोजित हुए शिविर, मुख व दांतों का नि:शुल्क उपचार
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से जिले में भेजी गई मोबाइल डेंटल वैन के जरिए जिले के अनेक लोग लाभान्वित हुए। उनकी न केवल नि:शुल्क जांच हुई बल्कि नि:शुल्क उपचार व दवा भी मिली। एक माह तक करीब दस स्थानों पर 20 दिन तक लगे शिविरों में 972 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ दिया गया, जबकि अन्य आमजन को मुंह व दांतों के प्रति जागरूक भी किया गया। आखिरी दिन चूनावढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया, जहां बच्चों के साथ बड़ों को भी राहत मिली। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले को एक माह के लिए मोबाइल डेंटल वैन मिली, जिसके जरिए 20 दिनों तक दस शिविर लगाए गए। शिविर के दौरान मुख एवं दंत रोग की नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवाएं और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं दांतों में मसाला भर, दांतों के कीड़े निकाल, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकाल एवं उन्हें सुरक्षित रखने का उपचार किया गया। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सुसज्जित इस वैन में दांतों का एक्सरे भी किया गया। वहीं रूट कैनाल, फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सट्रेक्शन एंड इंफेक्शन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई। वैन में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सचिन सारस्वत व डॉ. अल्केश चौधरी सहित जीएनएम विनोद पूनिया व सहायक कर्मचारी महेश भांभू ने सेवाएं दी, जबकि संंबंधित ब्लॉक में आरबीएसके टीम मौजूद रही। आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई ने बताया कि शिविर के दौरान घड़साना में 47, रावला में 24, अनूपगढ़ में 111, श्रीविजयनगर में 90, समेजाकोठी में 124, रायसिंहनगर में 118, रिड़मलसर में 107, पदमपुर में 113, श्रीकरणपुर में 111 और चूनावढ़ में 127 लोगों को उपचारित किया गया। चूनावढ़ में डॉ. नेहा छाबड़ा, डॉ. अमित शर्मा, फार्मासिस्ट दिव्या स्वामी, जीएनएम गायत्री देवी, एएनएम कांता ने सेवाएं दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें