गुरुवार, 10 मई 2018

एनएचएम टीम आशाओं से हुई मुखातिब
-वंचितों को राजश्री योजना का लाभ दिलवाने के किए जा रहे हर संभव प्रयास
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत पहली किश्त ले चुके लाभार्थियों में से दूसरी किश्त से वंचितों को शत-प्रतिशत भुगतान के लक्ष्य के साथ इन दिनों एनएचएम टीम आशा सहयोगिनियों से मुखातिब हो रही है। बुधवार को यह टीम जिले के दूर-दराज इलाके में स्थित अनूपगढ़, घड़साना, रोजड़ी व रावला में पहुंची। टीम में डीपीएम विपुल गोयल, डीएनओ कमल गुप्ता, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण एवं सीओआईईसी विनोद बिश्रोई शामिल रहे। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि जिले में एनएचएम टीम के अथक प्रयासों, ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों व आशा सहयोगिनियों की बदौलत राजश्री योजना का भुगतान 80 फीसदी से अधिक हो चुका है जबकि अन्य को भुगतान दिलाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर एनएचएम टीम फील्ड में पहुंची और घड़साना ब्लॉक मुख्यालय, अनूपगढ़ सीएचसी, रोजड़ी आदर्श पीएचसी व रावला सीएचसी पर आशा सहयोगिनियों की बैठक कर उनसे विस्तार से चर्चा की। बैठक में सामने आया कि इस क्षेत्र से वंचित लाभार्थियों में से अनेक यहां से दूसरे जिलों व राज्यों में जा चुके हैं। कुछ लाभार्थी योजना का लाभ लेना नहीं चाहते, कुछेक मामलों में बच्ची की मृत्यु होना भी सामने आया। वहीं ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिनका आगामी तीन दिवस में भुगतान हो जाएगा। आशा सहयोगिनियों ने बैठक के दौरान संकल्प लिया कि वे आगामी तीन दिनों में दस्तावेज तैयार कर वंचितों को भुगतान करवाने में अहम योगदान देंगी। वहीं जहां भुगतान संभव नहीं है उनकी स्थिति स्पष्ट की जाएगी ताकि ऐसे लाभार्थियों को वंचितों की श्रेणी में न माना जाए। डॉ. बंसल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले का लक्ष्य है कि राजश्री योजना का लाभ हर लाभार्थी को अवश्य मिले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें