गुरुवार, 10 मई 2018

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर 13 को श्रीगंगानगर में
-जिला अस्पताल में देंगे नि:शुल्क सेवाएं, रजिस्ट्रेशन शुरू
श्रीगंगानगर। देश के प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर 13 मई को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। वे यहां सुबह नौ बजे से 11 बजे तक मरीजों को देखेंगे। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के कमरा नंबर 18 में ओपीडी समय के दौरान पंजीकरण करवाया जा सकता है। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि डिटेक्शन एण्ड केयर प्रोग्राम के तहत जिला अस्पताल में रविवार को रोगियों के लिए कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुम्बई के एशियन कैंसर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर जांच कर उचित परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कैंसर रोगियों एवं कैंसर संभावित रोगियों की स्वास्थ्य जांच एवं उचित परामर्श के पंजीकरण शुरू कर दिया गया है, जहां आमजन पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर में पंजीकरण के लिए डॉ. प्रमोद चौधरी (9983326137) से संपर्क कर सकते हैं। श्रीगंगानगर के अलावा डॉ. पेंढारकर 13 मई को दोपहर दो से चार बजे तक हनुमानगढ़ जिला अस्पताल, 14 मई को प्रात: 8 से 10 बजे तक चूरू जिला अस्पताल और दोपहर एक से तीन बजे तक झुंझनूं जिला अस्पताल में कैंसर रोगियों की जांच करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें