इस माह 10 को मनाया जाएगा पीएमएसएमए
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी सहित सरकारी चिकित्सक देंगे नि:शुल्क सेवाएं
श्रीगंगानगर। गर्भवती महिलाओं के लिए मुफीद साबित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान इस माह दस अगस्त को जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हर माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए मनाया जाता है लेकिन इस माह नौ तारीख को जिले में राजकीय अवकाश होने के चलते आगामी दिन यानी दस अगस्त को पीएमएसएमए मनाया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि शुक्रवार को मनाए जाने वाले इस दिवस पर जहां निजी चिकित्सक पूर्णत: नि:शुल्क सेवाएं देंगे, वहीं राजकीय चिकित्सक भी अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जरिए गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करेंगे। इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में हर माह की नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है, जबकि राजकीय अवकाश होने पर आगामी दिन यह दिवस मनाया जाता है। इस दौरान जिला चिकित्सालय सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर पुरानी आबादी, पुराना हॉस्पीटल, गुरुनानक बस्ती आदि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिला अस्पताल में भी पीएमएसएमए मनाया जाएगा। जिसकी मोनिटरिंग सीएमएचओ, आरसीएचओ, डीपीएम, बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारीगण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें