‘बेटी पंचायत’ के जरिए अब घर-घर होगी बेटियों की बात
-‘डॉटर्स आर प्रीशियस’ अभियान के तहत सात सितंबर से शुरू होगा कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। राज्य में ‘बेटी बचाओ’ के प्रति जन-जागरुकता की एक और अभिनव पहल करते हुए ‘डॉटर्स आर प्रीशियस’ अभियान के तहत प्रदेश की लगभग पांच हजार ग्राम पंचायतों में ‘बेटी पंचायत’ का आयोजन कर आमजन को ‘बेटियां अनमोल है’ का संदेश दिया जाएगा। इस नवाचार को लेकर राज्यस्तर के साथ ही जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सात सितंबर से ‘बेटी पंचायत’ का आयोजन प्रारंभ होगा। वहीं इसके बाद 14, 25 व 28 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी पंचायत का आयोजन होगा।
पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी एवं एमडी एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों पर डेप-3 आयोजित कर ग्रामवासियों को प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म आदि के जरिए एवं बेटियों के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज के साथ शिक्षा विभाग एवं बेटी बचाओ क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर डेप रक्षकों के प्रशिक्षण एवं आवश्यक बैठकें आयोजित कर इसकी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। श्रीगंगानगर जिले में भी 336 ग्राम पंचायतें हैं, जहां विभाग की ओर से डॉटर्स आर प्रीशियस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एनएचएम टीम ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। वहीं पीसीपीएनडीटी समन्वयकों को राज्यस्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें