आरबीएसके टीमों की आमुखिकरण कार्यशाला 31 को
-दी जाएंगी सभी योजनाओं की जानकारी, शहर से गांव तक होगा प्रचार-प्रसार
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लॉकस्तर पर कार्य कर रही टीमों को अब विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि वे स्टूडेंट्स को योजनाओं की जानकारी दे सकें। इसके लिए 31 अगस्त को जिला स्वास्थ्य भवन में आमुखिकरण कार्यशाला के दौरान टीम में शामिल चिकित्सकों, फार्मासिस्ट व एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण एनएचएम टीम में शामिल डीपीएम, डीएएम, डीएनओ, डीएसी, सीओआईईसी व पीसीपीएनडीटी समन्वयक देंगे।
कार्यक्रम के नोडल प्रभारी व आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि एनएचएम के एमडी नवीन जैन के निर्देशों पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमों को कार्यशाला के दौरान विभाग की सभी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। दरअसल, टीमें नियमित रूप से स्कूलों में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करती है, जिसा उनका स्कूल प्रंबधन के साथ बेहतर तालमेल होता है। यही वजह है कि अब टीम सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे जब भी स्कूल में नियमित जांच के लिए जाएं, वहां स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति अवश्यक प्रशिक्षण दें ताकि वे आमजन को जागरूक कर सकें और स्वयं भी जागरूक रह सकें। यही नहीं, उन्हें स्वयं की स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जाए ताकि वे बीमारियों की चपेट में न आएं। उन्होंने बताया कि टीमों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, शिशु देखभाल इकाई, परिवार कल्याण, ईसीटीएस, संपर्क पोर्टल, कायाकल्प, एनीमिया, रिचार्ज योजना, डीवार्मिंग कार्यक्रम, ईउपकरण, टेलीमेडिसिन, एम्बुलेंस योजना सहित अन्य राज्य व राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें