मंगलवार, 21 अगस्त 2018

स्टूडेंट्स बनेंगे स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार सारथी
-आरबीएसके टीमें करेंगी स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित, ताकि वे आमजन को कर सकें जागरूक
श्रीगंगानगर। आगामी दिनों में स्टूडेंट्स आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक करते नजर आएंगे। इससे पूर्व स्टूडेंट्स को विभाग की आरबीएसके टीमें स्कूलों में जाकर प्रशिक्षित करेंगी ताकि वे बेहतर तरीके से योजनाओं व सेवाओं के बारे में जान सकें और फिर इसकी जानकारी आमजन को दे सकें। निश्चित ही यह नवाचार आमजन के लिए, खासकर ग्रामीणों के लिए मुफीद साबित होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया एनएचएम एमडी नवीन जैन ने निर्देश दिए हैं कि अगस्त माह में ही आरबीएसके टीमों को जिलास्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे हर योजना व स्वास्थ्य सेवाओं से रूबरू हो सकें। 
एमडी नवीन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीमें निर्धारित प्लान अनुसार स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बेहतरीन कार्य कर रही हैं। चूंकि टीमों का नियमित स्कूलों में जाना होता है जिस कारण उनका स्कूल प्रंबधन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित हो जाता है और उन्हें स्टूडेंट्स से मुखातिब होने में कोई परेशानी नहीं होती। यही वजह है कि अब टीम सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे जब भी स्कूल में नियमित जांच के लिए जाएं, वहां स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति अवश्यक प्रशिक्षण दें ताकि वे आमजन को जागरूक कर सकें और स्वयं भी जागरूक रह सकें। यही नहीं, उन्हें स्वयं की स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जाए ताकि वे बीमारियों की चपेट में न आएं। स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि वे कैसे अपने परिजनों को योजनाओं की जानकारी दें, कैसे उन्हें बताएं कि झाड़-फूंक नहीं बल्कि चिकित्सक से इलाज करवाना जरूरी होता है, कैसे तंबाकू व धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, आदि। इसके साथ ही विभाग के केंद्रीय व राज्य टोल फ्री नंबर सहित जिला मुख्यालय का कंट्रोल रूम नंबर स्कूलों में प्रदर्शित करवाया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स आवश्यक होने पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ले सकें। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि इसी माह सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में आरबीएसके टीमों को जिलास्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें