मंगलवार, 28 अगस्त 2018

शुरू हुई आशाओं की स्वास्थ्य जांच
-अगस्त में ही होगी सभी आशा सहयोगिनियों की जांच, मिलेगा उपचार भी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आशा सहयोगिनियों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी और इसी एक सप्ताह के अंतराल में सभी आशाओं की पूर्ण जांच कर दी जाएगी। मंगलवार को पुरानी आबादी शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भी शहरी आशाओं की जांच की गई, वहीं सभी ब्लॉकों पर भी जांच प्रारंभ कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि एनएचएम एमडी नवीन जैन ने सभी आशा सहयोगिनियों की जिलों में स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं यदि आशा सहयोगिनी संबंधित जांचों में बीमार पाई जाती है तो विभाग उनका उपचार भी करवाएगा। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिलास्तर से प्लान तैयार कर अगस्त में ही सभी आशाओं की जांच करने के निर्देश बीसीएमओ को दिए गए हैं। इस दौरान आशा सहयोगिनियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों से निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर जिलास्तर पर एनसीडी अनुभाग में भेजी जाएगी। यहां उन आशाओं को जिलास्तर पर बुलाया जाएगा जो जांच में संभावित पीडि़त मिलेंगी। खासकर, कैंसर संभावित मिलने पर गहनता से जांच करवाई जाएगी। विभाग जिलास्तर पर विस्तृत जांच व रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर आवश्यकता होने पर आशा सहयोगिनियों का उपचार करवाया जाएगा। जिले में करीब 1600 आशाएं कार्यरत हैं। विभाग के पास आशाओं का बीमारी संबंधी रिकॉर्ड तैयार होगा ही, वहीं आशाओं का उपचार भी हो पाएगा। एनसीडी अनुभाग के अर्श बराड़ ने बताया कि अब हर साल आशा सहयोगिनियों की जांच होगी एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें