बुधवार, 8 अगस्त 2018

लापरवाह कार्मिकों पर होगी कार्रवाई, ब्लॉक वाइज होंगे चिन्हित
-जिले से ब्लॉकस्तरीय वीसी में दिए सख्त निर्देश, हर माह होगी समीक्षा
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग और राज्यस्तर पर हो रही साप्ताहिक व मासिक समीक्षा का असर आगामी दिनों में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं की रिपोर्टिंग और मोनिटरिंग को सुदृढ़ करने को लेकर बुधवार को सीएमएचओ सहित एनएचएम टीम ने जिले से ब्लॉकस्तर पर वीडियो कॉन्फे्रंसिंग की। इस दौरान टीबी ऑफिसर डॉ. गुंजन खुंगर, डीपीएम विपुल गोयल, डीएनओ कमल गुप्ता, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, प्रवीण अवस्थी व जगदीश इंदलिया जिलास्तर से शामिल हुए जबकि ब्लॉक से संबंधित बीसीएमओ, बीपीएम, बीएचएस, पीएचएस व एलएचवी शामिल हुईं। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने वीसी के जरिए कहा कि निक्षय पोषण योजना के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान होना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि आप सभी टीबी रोगियों के खाता संख्या व अन्य वांछित डिटेल अपडेट करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मंशा वर्ष 2025 तक देश का टीबी मुक्त करना है और यह तभी संभव होगा जब हर टीबी मरीज का रिकॉर्ड विभाग के पास होगा और उसका बेहतर उपचार होगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर घर-घर पहुंचाए जाने वाले सीएम संदेश पत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होना चाहिए और हर लाभार्थी तक संदेश पत्र पहुंचना चाहिए अन्यथा इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही पर संबंधित को तुरंत जयपुर एपीओ किया जाएगा। आशाओं व लाभार्थियों का मास्टर डाटा अपडेट करने व सत्यापन को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ आंकड़े गलत एंट्री किए गए हैं जिन्हें आगामी एक सप्ताह के अंदर सुधारें अन्यथा गलत होने पर जिसने भी सत्यापन किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और यदि किसी की गलत एंट्री की वजह से कोई भुगतान होता है तो उसके वेतन से रिकवरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनियों को समय पर भुगतान मिले, यह सभी केंद्र सुनिश्चित करें। गृह आधारित शिशु देखभाल को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों व कार्मिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब एएनसी रिपोर्ट हो रही है तो एफबीएनसी रिपोर्ट क्यों नहीं हो रही है। यदि एफबीएनसी नहीं की जा रही है तो भी गंभीर लापरवाही है, अत: आगामी दिनों में इस संबंध में व्यापक समीक्षा की जाए। उन्होंने बीसीएमओ व बीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वे टूर प्लान के दौरान दस्तावेज जांचे और स्वास्थ्य केंद्रों के स्टोर भी देखें कहीं आईईसी का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर व्यापक आईईसी होनी चाहिए और नियमित अपडेट भी हो। जिला रैंकिंग सुधारने को लेकर डॉ. बंसल ने कहा कि अब ब्लॉक या सीएचसी व पीएचसी ही नहीं उप स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल रही है, इसलिए अभी से सुधर जाएं अन्यथा लापरवाही मिलते ही संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें